पलामू :- प्रमंडल के सामाजिक कार्यकर्ता सह सहायक अध्यापक धीरज मिश्रा ने गढ़वा शाहपुर सड़क किनारे नगर निगम द्वारा कूड़ा कचरा का ढेर जमा किए जाने के कारण उस सड़क से गुजरने वाले मुसाफिरों को हो रही काफी परेशानियों के कारण नगर निगम के आयुक्त से मीडिया के माध्यम से समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए जमा किए गए कूड़ा कचरा का ढेर हटवाने का आग्रह किया है।
धीरज मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गढ़वा शाहपुर मुख्य सड़क के किनारे डालटनगंज शहर का कूड़ा कचरा फेके जाने के कारण कचरा से निकल रहे दुर्गंध के कारण राहगीरों का उस सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है। कचरा का ढेर जमा होने के कारण दिन भर दर्जनों जानवरों गाय कुता द्वारा जमा कूड़ा कचरा खाने के लिए सड़क पर जमा होने के कारण वाहन चालकों को भी वाहन चलाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। कचरा खाने के लिए जमा हुए जानवरों के झुंड द्वारा बीच सड़क पर आपस में लड़ते रहने के कारण सड़क पर मुसाफिरों को दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है ,बरसात होने के कारण कूड़ा कचरा भींग जाने से कचरा से निकलने वाली बदबू दुर्गंध के कारण लोगों में और कूड़ा कचरा खाने के कारण जानवरों में भी बीमारी फैलने का भी प्रबल आशंका है।
श्री मिश्रा ने कहा कि पहले उस सड़क के किनारे कूड़ा कचरा का ढेर जमा नही करके सड़क के अंदर से गुजरने वाले बड़ा सा फील्ड में कूड़ा जमा किया जाता था। इसलिए सड़क किनारे जमा किए गए कचरा का ढेर को अविलंब हटाया जाए जिससे राहगीरों को सड़क से गुजरने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े ।