क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है ꫰ दरअसल, बीसीसीआई ने BookMyShow को आईसीसी वर्ल्ड कप टिकट के लिए अधिकृत किया है, इस तरह क्रिकेट फैंस BookMyShow पर ऑनालाइन टिकट बुक कर सकेंगे ꫰ इसके अलावा आगामी वर्ल्ड कप के लिए फैंस 24 अगस्त से टिकट खरीद सकेंगे ꫰ ऑनलाइन टिकट 24 अगस्त शाम 6 बजे से उपलब्ध हो जाएंगे ꫰ वर्ल्ड कप मैचों के अलावा उससे पहले होने वाले वार्म अप मैचों के लिए भी फैंस ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे ꫰
हालांकि, वर्ल्ड कप में भारतीय मैचों की टिकट 29 अगस्त से उपलब्ध होंगे, क्रिकेस फैंस 29 अगस्त शाम 6 बजे से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे ꫰ जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों की टिकट 14 सितंबर शाम 6 बजे से मिलेंगे ꫰ इस तरह क्रिकेट फैंस ऑनलाइन वर्ल्ड मैचों के टिकट बुक कर सकते हैं ꫰ गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से हो रहा है ꫰ इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा ꫰
वर्ल्ड कप 2023 में कुल 58 मुकाबले खेले जाएंगे ꫰ जबकि इससे पहले 10 वार्म अप मुकाबले होंगे ꫰ भारत के 12 अलग-अलग मैदानों पर वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले खेले जाएंगे ꫰ भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत करेगी꫰ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा ꫰ जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को होना है, भारत और पाकिस्तान की टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी ꫰