रांची: तुपुदाना थाना पुलिस ने तुपुदाना इलाके से वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गुरुवार को होटवार जेल भेज दिया गया। पुलिस ने उनके पास से पिस्तौल, गोली, चोरी का पिकअप वैन, एक स्कूटी और एक मास्टर चाबी बरामद की है।
रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने गुरुवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए वाहन चोरों में शामिल बलवंत सिंह गुमला के सिसई थाना क्षेत्र के कुम्हार मोड़, सुखदेवनगर के पिस्का मोड़ ओटीसी ग्राउंड के पास रहने वाला रौशन कुमार सिंह और गोंदा थाना क्षेत्र के न्यू लाइन का रहने वाला राहुल कुमार शामिल है। रिवाल्वर-कट्टा दिखाकर गाड़ी लूटते थे और गाड़ी लूटने के बाद सबसे पहले नंबर प्लेट बदलते थे। गाड़ी को छत्तीसगढ़ के जशपुर में ले जाकर बेच देते थे। चोरी की गाड़ियों से लाह, मकई और मड़ुआ की ढुलाई की जाती है।
उन्होंने बताया कि बुधवार को डोरंडा के काली मंदिर रोड में रहने वाले सुब्रतो गुहा ने पिकअप वैन के साथ तीन युवकों को पकड़ कर थाना लाया था। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे ई-रिक्शा चलाते हैं। पिछले 29 दिसंबर को तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया से पिकअप वैन की चोरी कर भाग निकले थे। उनकी निशानदेही पर पिस्तौल, कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी गई स्कूटी बरामद की गई है।