सिल्ली:- सिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी आकाशदीप ने बताया कि पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिला अंतर्गत अरसा थाना के बोड़ाम गांव निवासी भागीरथ महतो के पुत्र वासुदेव महतो ने सिल्ली के चिताटांड़ की युवती को शादी का झांसा देकर पिछले 3 वर्षों से यौन शोषण कर रहा था और बाद में शादी करने से मुकर गया। पिछले महीने से मोबाइल भी बंद कर दिया था एवं किसी भी तरह से कोई संपर्क नहीं कर रहा था। इस संबंध में पिछले 10 जुलाई को सिल्ली थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके आलोक में कांड संख्या 73/22 । कांड तहत उसे पुरुलिया पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।