---Advertisement---

पलामू: पांडेय गिरोह के 2 अपराधियों की गोली मारकर हत्या, दो घायल

On: January 6, 2025 7:42 AM
---Advertisement---

पलामू: चैनपुर थाना क्षेत्र के गर्दा गांव में रविवार देर रात अंधाधुंध फायरिंग हुई। इस गोलीबारी में झारखंड के कुख्यात पांडेय गिरोह के दो अपराधियों पतरातू निवासी दीपक साहू और भारत पांडे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में घर के भीतर साथ में सोए दो अन्य लोगों अंशु सिंह और महावीर सिंह को भी गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

यह वारदात आपराधिक गिरोहों के बीच वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा मानी जा रही है। बता दें कि दीपक साव और भरत सिंह झारखंड पुलिस की मोस्टवांटेड की लिस्ट में शामिल थे। भरत पांडे पर रामगढ़ और हजारीबाग के कई थानों में केस दर्ज हैं। दीपक साव पर पतरातू में अवैध वसूली और हथियारों से जुड़े मामले में दो केस दर्ज हैं।

सूचना पाकर एसपी रीष्मा रमेशन, एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, सदर, पाटन, चैनपुर, सतबरवा समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से 25 से अधिक खोखा बरामद किये हैं। एसपी रीष्मा रमेशन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मरने वाले दोनों अपराधी पहले रामगढ़ के पांडेय गिरोह में थे। लेकिन कुछ दिन पहले दोनों गिरोह से अलग हो गये थे और एक अलग गिरोह बनाया था। दोनों ने गिरोह पर हमला भी किया था। एसपी ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now