---Advertisement---

सिसई थाना मैदान में रविदास समाज की बैठक संपन्न       

On: January 7, 2025 5:21 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): सिसई प्रखण्ड के थाना मैदान में रविदास समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गयी। जिसकी अध्यक्षता भीम टाईगर डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के जिला अध्यक्ष सह बसपा लोहरदगा लोकसभा प्रभारी प्रमोद कुमार मोची के नेतृत्व में किया गया। आगामी 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के मौके पर अतिथि डॉ सतीश बौद्ध जी दिल्ली से आने वाले हैं। उन्हीं के विषय पर चर्चा किया गया। जो इस अम्बेडकर वादी के भाषण को नहीं सुनेंगे उनका जीवन अधूरा पढ़ रह जाएगा। इस महाऐतिहासिक पर्व को बड़े धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।

समाज के पदाधिकारियों द्वारा आदिवासी समाज ,ओबीसी समाज एवं पिछड़ा वर्ग के लोग से अपिल किया गया है कि गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में पूसो अम्बेडकर चौक पर आ कर भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के बताए हुए रास्ते पर चल कर आगे बढ़ने का संकल्प लें और इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आकर बाबा साहेब का कारवां को आगे बढ़ाने का काम करें।

मौके पर नदकिशोर राम ,विक्रम दास, भूषण राम ,राजु राम, नितेश उरांव ,पंचम राम, छोटू उरांव, गजेन्द्र राम, सुभाष उरांव, एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now