ख़बर को शेयर करें।

रोहित रंजन

रमना (गढ़वा): रमना प्रखंड मुख्यालय के दुलारी कॉम्लेक्स के प्रांगण में प्रयागराज से चल के आए कलाकारों के द्वारा दस दिवसीय संगीतमय रामलीला नाटक मंचन का आयोजन का शुरुआत थाना प्रभारी आकाश कुमार,समाजसेवी पारसनाथ ठाकुर,बबलू गुप्ता,दिनेश गुप्ता,टुनटुन सोनी,जितेंद्र गुप्ता ने सामूहिक रूप से फीता काटकर व श्री राम व लक्ष्मण जी के  पूजा पाठ व नारियल फोड़कर किया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थाना प्रभारी आकाश कुमार ने कहा कि इस तरह के धार्मिक नाटक मंचन के आयोजन से धर्म के प्रति आस्था जगती है.उन्होंने कहा कि आज लोग आगे बढ़ने के लिए असत्य का मार्ग पर चलने से गुरेज नहीं कर रहे है जब की यह मार्ग टिकाऊ नहीं है उन्होंने भगवान पुरूषोतम श्री राम के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया.

वहीं रामायण मंडल का संचालन राजकुमार चौरसिया ने कहा कि 15 जनवरी तक या नाटक मंचन रमना ग्राम वासियों को दिखाया जाएगा. जिसमें विश्वामित्र मुनि आगमन, श्री धनुष यज्ञ,श्री लक्ष्मण परशुराम संवाद, श्री सीताराम विवाह,सीता खोज, लंका दहन, लक्ष्मण शक्ति, रामविलाप, रावण वध,रामराज्यभिषेक इत्यादि का मंचन दिखाया जाएगा.कार्यक्रम को सफल बनाने में धर्मदेव जी व्यास,अध्यक्ष यश मिश्रा सहित अन्य लोग का नाम शामिल है.

इस अवसर पर अशर्फी चंद्रवंशी,अमित सोनी,संजय कुमार,रवि कुमार,मंतोष चंद्रवंशी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।