छत्तीसगढ़: सुकमा और बीजापुर जिले की सीमा क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में अब तक कुख्यात नक्सली हिड़मा की गैंग के तीन सदस्यों के मारे जाने की खबर है। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। डीआरजी, कोबरा बटालियन, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) व सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त अभियान में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। नक्सलियों के बटालियन के साथ मुठभेड़ जारी है।