---Advertisement---

JSSC CGL परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच में CID हुई रेस, 40 से अधिक सबूत मिले,SIT गठित

On: January 12, 2025 3:14 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड में आयोजित JSSC CGL परीक्षा पेपर लीक मामले में सीआईडी रेस में है।CID ने विज्ञापन के जरिए पेपर लीक से जुड़ी जानकारियां और सबूत भेजने की अपील की थी। जिसके बाद प्रदेशवासियों ने बतौर सबूत 40 से भी अधिक Whatsapp चैट, फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग भेजे हैं। जिसके बाद DGP के निर्देश पर CID DIG संध्या रानी मेहता (DIG Sandhya Rani Mehta) की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। इस टीम में CID और रांची पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं, जो पेपर लीक से संबंधित सभी शिकायतों की गहनता से जांच करेंगे।

CID झारखंड के DGP Anurag Gupta के मुताबिक

ने बताया कि CID को इस मामले में पहली FIR रातू थाने में दर्ज की गई थी, जबकि दूसरी FIR CID ने दर्ज की। अब इन दोनों मामलों की जांच विशेष रूप से CID को सौंपी गई है। इस मामले में प्रदेशवासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now