JSSC CGL परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच में CID हुई रेस, 40 से अधिक सबूत मिले,SIT गठित
रांची: झारखंड में आयोजित JSSC CGL परीक्षा पेपर लीक मामले में सीआईडी रेस में है।CID ने विज्ञापन के जरिए पेपर लीक से जुड़ी जानकारियां और सबूत भेजने की अपील की थी। जिसके बाद प्रदेशवासियों ने बतौर सबूत 40 से भी अधिक Whatsapp चैट, फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग भेजे हैं। जिसके बाद DGP के निर्देश पर CID DIG संध्या रानी मेहता (DIG Sandhya Rani Mehta) की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। इस टीम में CID और रांची पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं, जो पेपर लीक से संबंधित सभी शिकायतों की गहनता से जांच करेंगे।
CID झारखंड के DGP Anurag Gupta के मुताबिक
- Advertisement -