---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: पीएम मोदी ने किया Z-Morh सुरंग का उद्घाटन, जानें खासियत

On: January 13, 2025 1:19 PM
---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: पीएम मोदी ने सोनमर्ग और गगनगीर को जोड़ने वाली जेड-मोड़ (Z-Morh) टनल का उद्घाटन किया है। यह टनल 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह सुरंग लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के बीच हर मौसम में सुगम और सुरक्षित कनेक्टिविटी के लिए तैयार की गई है। श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर जेड-मोड़ सुरंग परियोजना का निर्माण 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है। इसमें सोनमर्ग मुख्य सुरंग, एक निकास सुरंग और पहुंच मार्ग शामिल हैं। इस सुरंग के निर्माण से पर्यटक वर्ष भर सोनमर्ग आ सकेंगे। साथ ही शीतकालीन पर्यटन, साहसिक खेल और स्थानीय आजीविका को भी बढ़ावा मिलेगा। Z-Morh टनल के उद्धाटन के वक्त मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय मंत्री और भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और एलजी मनोज सिन्हा भी उपस्थित थे।

बता दें, इस कार्यक्रम में सीएम अब्दुल्ला ने सोनमर्ग टनल परियोजना पर हुए टेररिस्ट अटैक में मारे गए लोगों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को संबोधित कर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि 10 अक्टूबर को इस सुरंग परियोजना पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए सात लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अगर मैं उन्हें श्रद्धांजलि दिए बिना भाषण शुरू करूं तो यह अन्याय होगा। दुर्भाग्य से पिछले 35-37 सालों में यहां हजारों लोगों ने इस देश की प्रगति के लिए, जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उमर अब्दुल्ला ने कहा- जम्मू-कश्मीर में चुनाव हुए और सबसे बड़ी बात ये रही कि कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई, सत्ता के दुरुपयोग की कोई शिकायत नहीं आई। इसका श्रेय आपको (पीएम मोदी), आपके सहयोगियों और भारत के चुनाव आयोग को जाता है। मेरा दिल कहता है कि बहुत जल्द आप (पीएम मोदी) राज्य का दर्जा बहाल करने का अपना वादा पूरा करेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now