पूरे प्रदेश में 19 जनवरी को इंफोसिस और एलएंडटी प्रमुखों का सीटू और एआईकेएस पुतला फूंकेगी
सीटू ने एलएंडटी चेयरमैन के सप्ताह में 90 घंटे काम करने संबंधी बयान की निंदा की, 5 दिन का सप्ताह और 35 घंटे काम करने की मांग
19 जनवरी को, जिस दिन सीआईटीयू और एआईकेएस द्वारा हर साल किसान मजदूर एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, संयुक्त विरोध कार्यक्रमों के दौरान पूरे झारखंड राज्य में इंफोसिस और एलएंडटी प्रमुखों का पुतला जलाया जाएगा।
- Advertisement -