---Advertisement---

वृक्ष गंगा अभियान के तहत गायत्री परिवार में जिले के कई स्थानों पर किया वृक्षारोपण

On: August 26, 2023 3:10 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर :गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल और प्रज्ञा महिला मंडल के युवाओं द्वारा 21 से 26 अगस्त के बीच जिले के कई स्थानों पर वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण किया गया श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के नये परिसर डोवो में 200 पौधा लगाया गया । इस अवसर पर संस्था के सचिव श्री गुरदेव महतो ने पौधों का पूजन किया । माँ मंगला चंडी आश्रम राशिकनगर पटमदा में आश्रम के संचालक स्वामी पुर्ण चंद्र महाराज जी के करकमलों द्वारा एवं मानगो शाखा के बहनो के सहयोग से 200 पौधा लगाए गए ।

नवयुगदल गायत्री परिवार के सहयोग से सत्य साई सेवा संगठन के साथियों ने पोटका प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 100 पौधा और भारत सेवाश्रम संघ विद्यालंय दबाक़ी में 150 पौधा विद्यालय के शिक्षक और बच्चों संग मिलकर लगाया गया । साहित्य विस्तार केंद्र बारीडीह के युवाओं ने टेल्को के खैरबनी में 100 पौधा लगाने के साथ बारीडीह एरिया में घुम घुम कर 200 से ज्यादा घरों में पौधा लगाने के प्रति जागरूकता अभियान चला कर एक-एक तुलसी का पौधा के साथ गायत्री परिवार का मासीक पत्रिका अखण्डज्योति का बितरण किये। ये अभियान प्रति रविवार को चलाया जाता है ।

इस अभियान हेतु सारे पौधे वृक्ष गंगा अभियान केउंझर, भगेरिया फॉउंडेशन चक्रधरपुर और शिशु विद्या मंदिर चन्द्री के सहयोग से उपलब्ध कराया गया । इस बृहद पौधा रोपण अभियान को सफल बनाने में श्रीमति रेखा शर्मा,मंजू मोदी,अंजू ठाकुर,मीता घोष,बैदेही झा,पुष्पेंद्र कुमार,संतोष श्रीवास्तव, कुंवर मालाकर, मृत्युंजयकान्त शर्मा,जितेन्द्र कुमार सचान,सूबेदार पंडित, प्रवीण कुमार,शंकर कुमार,भक्त प्रह्लाद, राहुल भगत,संजीव सिन्हा, अनिल कुमार,दीपक कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now