रांची: अनगड़ा के जमुआरी में टुसू मेला में एक युवक को चाकू से गोद दिया गया, बाद में इलाज के दौरान रिम्स में उसकी मौत हो गई। मामला त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का है। मृतक पिठौरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला था। उसका नाम संदीप महतो (25) था। पुलिस ने हत्या में शामिल सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और बाइक भी बरामद की है।
अनगड़ा पुलिस ने बताया है कि मृत युवक का प्रेम प्रसंग रूदिया गांव की एक आदिवासी युवती के साथ चल रहा था। युवती इरबा स्थित एक कंपनी में काम करती है। युवती का प्रेम प्रसंग चतरा निवासी एक दूसरे युवक के साथ भी चल रहा था। मृत युवक संदीप महतो तलाकशुदा था। जबकि दूसरे युवक की प्रेमिका पहले से ही रिलेशन में थी। इस त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की घटना हुई है।
जमुआरी में टुसू मेला लगा था, प्रेमिका ने संदीप को मिलने मेले में बुलाया था। संदीप दो दोस्तों के साथ बाइक से मेला देखने पहुंचा। वहीं युवती के दूसरे प्रेमी संगम करमाली को सूचना मिली कि उसकी प्रेमिका मेले में आई है। वह जब प्रेमिका को ढूंढ़ रहा था, तभी चहारदीवारी के किनारे संदीप से बात करते प्रेमिका पर उसकी नजर गई। इसके बाद संगम ने संदीप को दोस्तों की मदद से एक पेड़ में बांधने के बाद चाकू से वार कर मृत समझ भाग निकला। इसके बाद उसे रिम्स में भती कराया गया, जहां मंगलवार की रात उसने दम तोड़ दिया।
इधर, पुलिस ने छापेमारी कर हत्या के मुख्य आरोपी अनगड़ा के चतरा निवासी संगम करमाली और उसके दोस्त कांटाटोली निवासी साहिल शाह समेत रांची भुइयांटोली के सूरज राम, पवन कुमार, गोलू कुमार, विशाल उरांव और सूरज कुमार को गिरफ्तार किया है।
मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।