ख़बर को शेयर करें।

रोहित रंजन


रमना (गढ़वा): प्रखंड के सिलिदाग मुखिया अनिता देवी ने विधायक अनंत प्रताप देव को आवेदन देकर प्रखंड के चांदराज पहाड़ी को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाते हुए विकसित करने की मांग की है. दिए गए आवेदन में मुखिया अनीता देवी ने कहा कि बाबा चांदराज पहाड़ी एक मनोरम स्थल है.जिसके विकसित किए जाने से स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया होगा.कहा कि बाबा चांदराज मंदिर से पूरे प्रखंड वासियों का आस्था जुड़ा हुआ है.कहा कि यहाँ मांगी गई सभी मान्यता मनोकामना पूर्ण होती है.उन्होंने इस बाबा चांदराज पहाड़ी को तीर्थस्थल व दार्शनिक स्थल बनाने का मांग की है. इधर विधायक अनंत प्रताप देव ने मुखिया अनीता देवी सहित ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही चांदराज पहाड़ी मंदिर का एक अलग पहचान बनेगी.

इस मौके पर मंतोष चंद्रवंशी,विनय ठाकुर,गोपाल प्रसाद गुप्ता,बनारसी ठाकुर,जगदीश यादव,दिलीप ठाकुर,धनंजय गुप्ता,परसू मेहता,श्याम सुंदर चंद्रवंशी,उमेश मिस्त्री,डाक्टर पारसनाथ,बबलू गुप्ता,महेश शर्मा,राजेंद्र चंद्रवंशी,सोमारू बारी,राकेश चंद्रवंशी, बचनू ब्यास,मुकेश चंद्रवंशी,रामकुमार चंद्रवंशी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *