वाणिज्य कर विभाग के पास खड़ी सवारी टेंपो 5 मिनट में दिनदहाड़े चोरी
जमशेदपुर:बिस्टुपुर थाना अंतर्गत वाणिज्य कर विभाग के कार्यालय के समीप से मंगलवार के दिन प्रातः 9:30 बजे दिनदहाड़े मानगो कृष्णा नगर के रहने वाले सुरेंद्र गिरी की सवारी टेंपो चोरी हो गई ।
तीन दिन बीत जाने के बाद पुलिसिया कार्रवाई नहीं हो पाने के बाद सुरेंद्र गिरी ने भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह को मामले की जानकारी दिया जानकारी मिलते ही विकास सिंह सुरेंद्र गिरी की आवास में जाकर मामले की जानकारी लिया सुरेंद्र गिरी ने बताया की प्रतिदिन वह सुबह सवारी लेकर साकची जाया करते थे। उनके मोहल्ले में पानी की घोर किल्लत है इसलिए सवारी छोड़ने के बाद अपने गाड़ी में रखे गैलन में पानी भरने वाणिज्य कर विभाग के कार्यालय में जाया करते थे। पानी भरने में महज उन्हें पांच मिनट ही लगता था। मंगलवार के दिन प्रातः 9:30 बजे वह सवारी उतार कर वाणिज्य कर विभाग के अंदर गैलन में पानी भरने गए मात्र पांच मिनट के बाद जब पानी लेकर मुख्य सड़क पर आए तो देखा उनका टेंपो मौके में नहीं है। अगल-बगल पूछताछ करने में कुछ भी पता नहीं चला। उसके बाद वें बिष्टुपुर थाना जाकर टेंपो चोरी की मामले की लिखित शिकायत किया। तीन दिन बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से सुरेंद्र गिरी को टेंपो नहीं मिलने का भय हो गया है।
- Advertisement -