---Advertisement---

खूंटी में होगा खरवार भोगता का प्रमंडलीय सामाजिक सम्मेलन

On: January 19, 2025 12:47 PM
---Advertisement---

विजय बाबा
    
गुमला : खरवार भोगता समाज विकास संघ की बैठक रविवार को पालकोट रोड स्थित कार्यालय में जिला अध्यक्ष जीतू प्रधान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समाज के शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक स्थिति पर चर्चा की गई और संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया गया।

प्रमंडल स्तरीय सामाजिक सम्मेलन सह वनभोज कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सामाजिक सम्मेलन सह वनभोज कार्यक्रम खूंटी में होगा। इसके लिए सभी जिला से तिथि की सहमति बनाई जाएगा। गुमला से नौ फरवरी को संभावित तिथि का प्रस्ताव प्रमंडल स्तरीय कमेटी को भेजा गया है।

जिला महासचिव भरत प्रधान ने समाज के लोगों को अपने हक अधिकार के लिए एकजुट होने का आह्वान किया और सामाजिक सम्मेलन में समाज के शत प्रतिशत लोगों को शामिल हो कर सामाजिक एकजुटता का परिचय देने का आह्वान किया।

बैठक में खरवार भोगता समाज के प्रमंडलीय अध्यक्ष मंगल सिंह भोगता ने  समाज के लोगों को शिक्षित और संगठित होने का आह्वान किया। कहा कि शिक्षा से जागरूकता बढ़ेगी और एकता से अधिकार हासिल होगा।

बैठक में संरक्षक विश्वनाथ प्रधान, रंथा प्रधान, कैलाश प्रधान, सुदर्शन प्रधान, समतराय प्रधान, हीरालाल प्रधान, सुनीता कुमारी, करम दयाल प्रधान, विश्वनाथ सिंह, भुवनेश्वर प्रधान, डब्लू प्रधान, विनोद प्रधान, बबलू प्रधान, जितेंद्र प्रधान, सुदामा प्रधान, बलराम प्रधान, विक्रम प्रधान आदि शामिल थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now