ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली:-सिल्ली थाना अंतर्गत दोवाड़ु गांव में बीते रात शनिवार को चोरों ने आठ घरों का ताला तोड़ा जिसमें चार घरों में चोरी करने में सफल रहे। जानकारी के मुताबिक दोवाड़ु निवासी कामेश्वर उपाध्याय, लक्ष्मण उपाध्याय एवं अजीत उपाध्याय के घर में चोरों ने चोरी की। बताते चले कि कामेश्वर उपाध्याय के घर में ताला लगा था एवं शनिवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर सोने का हार,मांग टीका,चांदी का आभूषण, कांसा की थाली,नगद 55 हजार रुपये साथ में जमीन के कागजात एवं एलआईसी का बॉन्ड पेपर भी चोरी कर ले गए। भुक्तभोगियों द्वारा सिल्ली थाने में लिखित आवेदन दिया गया जिसके आलोक में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले को लेकर छानबीन में जुट गई है।