---Advertisement---

छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों और नक्सलियों में भीषण मुठभेड़, 15 नक्सली ढेर

On: January 21, 2025 6:40 AM
---Advertisement---

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। गरियाबंद में 19 जनवरी से नक्सलियों के साथ चल रहा है मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 15 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। जवानों ने मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। मौके वारदात से तीन कुकर बम और भारी मात्रा में हथियार मिलने की खबर है।

सुरक्षाबलों ने गरियाबंद में नक्सल विरोधी अभियान चलाया। ऐसे में जंगलों में छिपे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान 14 नक्सली ढेर हो गए। अभी सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। मारे गए नक्सलियों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

गरियाबंद में सुरक्षाबलों ने ‘नक्सल विरोधी अभियान’ के दौरान मौके से तीन कुकर बम भी बरामद किए हैं। गरियाबंद एसपी ने इसकी पुष्टि की है। बीते दिनों सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया था। सोमवार से भी मुठभेड़ चल रही थी। इससे पहले सुरक्षाबलों ने 16 जनवरी को चलाए गए तलाशी अभियान में बीजापुर जिले में 12 नक्सलियों को मार गिराया था।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ से जिला रिजर्व गार्ड (DRG), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और ओड़िशा से विशेष अभियान दल (SOG) के का एक संयुक्त दल अभियान में शामिल है। उन्होंने बताया कि ओडिशा के नुआपाड़ा जिले की सीमा से लगभग पांच किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ के कुलारीघाट रिजर्व वन में बड़ी संख्या में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर 19 जनवरी की रात को अभियान शुरू किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को अभियान के दौरान मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद और एक ‘सेल्फ लोडिंग’ राइफल मिली थी और बारूदी सुरंग का पता चला था। उन्होंने बताया कि मारे गए माओवादियों की संख्या बढ़ सकती है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now