---Advertisement---

हावड़ा से टाटा आ रही स्टील एक्सप्रेस पर पथराव,दहशत में रहे यात्री, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

On: January 21, 2025 8:19 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर : हावड़ा से टाटा आ रही स्टील एक्सप्रेस पर आसनबनी और राखामाइन्स स्टेशन के बीच पथराव की खबर है। घटना बीती रात की है। पथराव के कारण यात्रियों में दहशत का माहौल कायम रहा। सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहेहैं।

बताया जाता है की ट्रेन के टाटानगर स्टेशन पर पहुंचने पर यात्रियों ने कहा कि घटना के समय ट्रेन को रोककर पथराव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी।

इधर सूत्रों का कहना है कि पथराव की खबर के बाद रेल सुरक्षा बल चौकस हो गई है और अपराधियों की धर पकड़ में जुट गई है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now