ख़बर को शेयर करें।

Cancer Treatment: Oracle के सीईओ Larry Ellison ने कैंसर को लेकर एक बहुत बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से आसानी से कैंसर का पता लगाया जा सकेगा। उनका कहना है कि जल्द ही कैंसर डिटेक्शन से लेकर उसकी लेकर वैक्सीनेशन तक सब 48घंटे में किया जा सकेगा। उनका यह दावा कैंसर जैसे घातक और जटिल बीमारी से निपटने के लिए एक उम्मीद हो सकती है।

बता दें, इस प्रक्रिया में AI का उपयोग मरीज के कैंसर की पहचान करने के लिए किया जाएगा। फिर उस व्यक्ति के शरीर के इम्यून सिस्टम को समझते हुए एक वैक्सीन तैयार की जाएगी। जो कैंसर के खिलाफ लड़ने में मदद करेगी। हालांकि, एलिसन ने स्पष्ट किया कि यह तकनीक भविष्य में उपलब्ध हो सकती है, लेकिन इसके लिए कई सालों का शोध और तकनीकी विकास करना होगा। उनकी उम्मीद है कि आने वाले समय में यह प्रक्रिया संभव हो सकेगी, और यह कैंसर के इलाज में एक नई दिशा दे सकती है।

अगर अपने दावे के मुताबिक लैरी एलिसन कैंसर की वैक्सीन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो रूस के बाद अमेरिका दूसरा देश बन जाएगा, जो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के खिलाफ वैक्सीन तैयार कर लेगा। अमेरिका के लिए वैक्सीन जल्द से जल्द बनाना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि रूस ऐलान कर चुका है कि उनके देश में 2025 से कैंसर की वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। रूस अपने नागरिकों को यह वैक्सीन मुफ्त में लगाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *