Oracle के सीईओ का बड़ा दावा, सिर्फ 48 घंटे में कैंसर डिटेक्शन और कस्टम वैक्सीनेशन होगा संभव
Cancer Treatment: Oracle के सीईओ Larry Ellison ने कैंसर को लेकर एक बहुत बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से आसानी से कैंसर का पता लगाया जा सकेगा। उनका कहना है कि जल्द ही कैंसर डिटेक्शन से लेकर उसकी लेकर वैक्सीनेशन तक सब 48घंटे में किया जा सकेगा। उनका यह दावा कैंसर जैसे घातक और जटिल बीमारी से निपटने के लिए एक उम्मीद हो सकती है।
- Advertisement -