---Advertisement---

गारू प्रखंड में स्वास्थ्य मेला का आयोजन, ग्रामीणों को मिला सीधा लाभ

On: January 22, 2025 3:11 PM
---Advertisement---

गारू (लातेहार): गारू प्रखंड के मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन जीप सदस्य जीरा देवी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार आजाद और बीस सूत्री अध्यक्ष कमरुद्दीन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पंचायत के जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य कर्मी और ग्रामीण मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान जीप सदस्य जीरा देवी ने कहा कि स्वास्थ्य मेला ग्रामीणों के लिए एक अनोखी पहल है, जहां उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोगों को इस मेले से काफी लाभ मिलेगा।

चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार आजाद ने बताया कि शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों ने ग्रामीणों की जांच की और मुफ्त दवाएं वितरित कीं।

बीस सूत्री अध्यक्ष कमरुद्दीन ने स्वास्थ्य मेले को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का हिस्सा बताते हुए इसे ग्रामीण स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक बड़ी पहल बताया।

मेले में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच के लिए कई विभागों के स्टॉल लगाए गए। आंगनबाड़ी सेविका और स्वास्थ्य सहिया ने मेले को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी और उन्हें जांच के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया, जिसमें रक्तचाप, शुगर, नेत्र और महिलाओं से जुड़ी बीमारियों की जांच शामिल थी।

डॉक्टर अमित कुमार आजाद ने बताया कि मेले का उद्देश्य ग्रामीणों को न केवल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना भी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now