---Advertisement---

गढ़वा: भाजपा नगर मंडल ने केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा को सौंपा मांगपत्र

On: January 23, 2025 8:29 AM
---Advertisement---

गढ़वा: भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा मण्डल अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में भारत सरकार के सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय उपभोक्ता मामले खाद और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री बनवारी लाल वर्मा को नगर परिषद क्षेत्र एवं गढ़वा जिला में आम जनमानस की समस्या के समाधान के लिए मांग पत्र दिया। जिसमें निम्नलिखित मांगें हैं:


1. जिले में राशन कार्ड समय पर नहीं बनाया जा रहा है बनाने में वर्षों लग रहा है मार्च 2024 में राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन किया गया है जो अभी तक पेंडिंग है।

2. राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए 2017 में आम लोगों के द्वारा ऑनलाइन किया गया जो अभी तक लगभग 7 वर्षों से पेंडिंग है।
3. जिले में सरकार के द्वारा धान खरीदारी किए दो माह हो गया अभी तक किसानों के खाता में राशि का भुगतान नहीं हुआ है।


4. ⁠नगर परिषद क्षेत्र में 10 वर्षों से शहरी जलापूर्ति पाइपलाइन का कार्य लंबित है कार्य पूरा नहीं हुआ है जल्दी कार्य पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में शहरवासियों  को पानी के लिए बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।


5. ⁠गढ़वा गौशाला की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।


6. ⁠नगर परिषद के द्वारा जीवकोपार्जन हेतु दुकान का निर्माण कराया गया जो अभी तक लॉटरी के माध्यम से दुकान आवंटित नहीं किया गया और कुछ दुकानों को बिना लॉटरी से आवंटित कर दिया गया।


7. ⁠गढ़वा  बाजार समिति में अतिक्रमण के नाम पर व्यवसाईयों को बाजार समिति के सचिव के द्वारा परेशान करने का कार्य किया जा रहा है।


8. ⁠चिनिया रोड में चौड़ीकरण के नाम पर अधिग्रहित मकान सहित भूमि का अधिग्रहण कर भी मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।


9. ⁠गढ़वा नगर परिषद के द्वारा बहुत सारे मकान एवं नाली की पट्टियों को अवैध निर्माण बताया गया जनता द्वारा अपने से तोड़ लिया गया उसके बावजूद नगर परिषद के द्वारा लाखों का फाइन नोटिस दिया गया।


10. ⁠नगर परिषद का लाइफ लाइन एक मात्र दानरो नदी कचरा डंपिंग यार्ड बनाया गया है इसे तत्काल रोका जाए।


उपरोक्त सभी मांगों को राज्य मंत्री के समक्ष जानकारी उपलब्ध कराया गया मंत्री के द्वारा आश्वासन दिया गया हम इस पर अभिलंब संज्ञान लेने को आदेश देंगे एवं जिले में व्याप्त आब्यवस्था का समाधान यथाशीघ्र करने का निर्देश देंगे। साथ में संतोष कश्यप लक्ष्मी पांडे अभिषेक कश्यप उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now