पश्चिम सिंहभूम में सुरक्षाबलों की कड़ी कार्रवाई के बाद इन दिनों भाकपा माओवादियों की बेचैनी बढ़ गई है ꫰ 14 अगस्त को पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने भाकपा माओवादियों के 11 बंकर को ध्वस्त कर दिया था ꫰ इसके बाद अब भाकपा माओवादी तीन टुकड़ी में बंट गई है ꫰ अब यह लोग अब जिले में ही इधर-उधर पनाह लिए हुए है ꫰ इनकी सक्रियता पोड़ाहाट के क्षेत्र में देखी जा रही है ꫰ कराईकेला, टोकलो, टेबा, खूंटी व अड़की थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने अपनी सक्रिया बढ़ा दी है ꫰ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब नक्सली पूरी तरह से बिखर गए हैं ꫰
पश्चिम सिंहभूम में सुरक्षाबलों की कड़ी कार्रवाई के बाद भाकपा माओवादियों की बढ़ी बेचैनी, तीन टुकडियों मे बटे..











