ख़बर को शेयर करें।

विजय बाबा/बाबू सिंह     

पालकोट(गुमला): आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभवसर पर पालकोट थाना के परिसर में प्रभारी राहुल कुमार दासौंधी के  नेतृत्व में थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने मतदान हेतु शपथ लिया। आज के इस कार्यक्रम में पालकोट थाना प्रभारी राहुल कुमार दसौंधी, गौतम वर्मा, प्रमोद सिंह सहित थाना के सभी पुलिस जवान उपस्थित थे।