---Advertisement---

5 साल बाद फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, भारत और चीन के बीच बनी सहमति

On: January 28, 2025 5:04 AM
---Advertisement---

Kailash Mansarovar Yatra: कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू होने वाली है। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने सोमवार (27 जनवरी, 2025) को दी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भारत और चीन के बीच विदेश सचिव-उप विदेश मंत्री के बीच बैठक के लिए 26-27 जनवरी को बीजिंग का दौरा किया। इस दौरान दोनों पक्षों ने कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने का फैसला किया है। भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण संबंध के कारण ये यात्रा 2020 से बंद पड़ी थी।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, बैठक के दौरान दोनों देशों ने कैलाश मानसरोवर यात्रा को इस साल गर्मियों में फिर से शुरू करने का फैसला लिया। इस यात्रा को फिर से शुरू करने के लिए मौजूदा समझौतों के तहत जरूरी व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, भारत और चीन ने जलवायु आंकड़ों के आदान-प्रदान और सीमा पार नदियों से जुड़े अन्य सहयोग पर बातचीत के लिए दोनों देशों के बीच विशेषज्ञ स्तर के तंत्र की जल्द बैठक आयोजित करने पर सहमति जताई। दोनों पक्षों ने सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने पर भी सैद्धांतिक रूप से सहमति जताई। साथ ही लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा देने और उसे सुविधाजनक बनाने पर भी सहमति जताई। विदेश मंत्रालय ने कहा, उन्होंने दोनों देशों के बीच सीधी हवाई सेवाएं फिर से शुरू करने पर सैद्धांतिक रूप से सहमति व्यक्त की. दोनों पक्षों के संबंधित तकनीकी अधिकारी जल्द ही इस उद्देश्य के लिए एक रूपरेखा पर बैठक करेंगे और बातचीत करेंगें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now