---Advertisement---

भगदड़ के बावजूद मौनी अमावस्या पर 7.64 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

On: January 30, 2025 3:25 AM
---Advertisement---

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में गुरुवार सुबह से श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं। बीते दिनों हुई भगदड़ के बाद यहां व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। मंगलवार-बुधवार की रात 1.30 बजे मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 90 लोग घायल हो गए थे। हादसा संगम नोज पर हुआ था। बताया जा रहा है कि, अब तक 27.58 करोड़ लोग संगम में स्नान कर चुके हैं। मेला प्रशासन के मुताबिक, बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर शाम आठ बजे तक 7.64 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई।

मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मौनी अमावस्या पर शाम आठ बजे तक 10 लाख से अधिक कल्पवासियों समेत कुल 7.64 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया। इस दौरान, हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now