---Advertisement---

मंईयां सम्मान योजना का पोर्टल हुआ जारी, जल्द ही महिलाओं के खातों में भेजी जाएगी राशि

On: January 30, 2025 4:21 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड में महिलाओं के खाते में जल्द ही राशि पहुंचेगी। झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के पोर्टल में आई तकनीकी खराबी को दूर कर दिया गया है। अब पोर्टल फिर से चालू हो गया है। जनवरी माह की किश्त जल्द ही जारी की जाएगी। आधार से बैंक खाता लिंक होना जरूरी है। सत्यापन में गड़बड़ियां सामने आ रही हैं।

एक-दो दिनों में जारी हो सकती है जनवरी माह की किश्त

इधर, इस योजना के तहत जनवरी माह की किस्त विभिन्न जिलों में एक-दो दिनों में जारी हो सकती है। फिलहाल उन लाभुकों के खाते में ही राशि हस्तांतरित की जा सकती है, जिनका बैंक खाता आधार से लिंक हो गया है।

आधार को किया गया अनिवार्य

जिन लाभुकों का आधार नहीं बना है, वे इसके लिए आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। बताते चलें कि दिसंबर तक ही आधार के बिना इस योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया था। अब इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया गया है।

इधर, जिलों में चल रहे सत्यापन में लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। सबसे अधिक मामले बोकारो, गढ़वा आदि जिले में आए हैं।

हालांकि, कई जिलों से रिपोर्ट अभी महिला एवं बाल विकास को नहीं मिल पाई है। आधार से बैंक खाता लिंक करने में गड़बड़ियां सामने आ रही हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now