ख़बर को शेयर करें।

केरल: केरल के एर्नाकुलम से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। कोच्चि के पास त्रिप्पुनिथुरा में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र मिहिर ने अपने फ्लैट से नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद अब मिहर के परिवार ने केरल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से शिकायत दर्ज कराई है। मृत बच्चे की मां ने कई गंभीर आरोप लगाये हैं। मिहिर की मां ने आरोप लगाया है कि स्कूल में उसे गंभीर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। परिवार ने यह भी दावा किया कि मिहिर कुछ छात्रों द्वारा क्रूर रैगिंग का भी शिकार हुआ था। घटना 15 जनवरी को त्रिप्पुनिथुरा के च्वाइस पैराडाइज टॉवर में हुई थी। 15 साल का मिहिर फ्लैट की 26वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। वह थिरुवनीयूर ग्लोबल पब्लिक स्कूल का छात्र था। मिहिर की मौत के बाद उसके दोस्तों से सोशल मीडिया चैट के जरिए परिवार को उसके सुसाइड के पीछे का कारण पता चला। मिहिर के परिवार ने ग्लोबल पब्लिक स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मिहिर को छोटी-छोटी गलतियों के लिए भी अमानवीय सजा दी जाती थी।

मिहिर की मां ने बताया कि तीन महीने पहले ही ग्लोबल पब्लिक स्कूल थिरुवनीयूर में मिहिर का एडमिशन कराया था। उसकी मौत के बाद, उन्होंने उसके कुछ दोस्तों और सहपाठियों से बात की और उनके सोशल मीडिया अकाउंट से परेशान करने वाली बातचीत का खुलासा किया। ‘उसके दोस्तों, क्लासमेट्स के साथ बातचीत और सोशल मीडिया मैसेजेज के माध्यम से,हमें सच का पता चला। मिहिर पर क्रूर अत्याचार किये गये थे। स्कूल और स्कूल बस में छात्रों के एक ग्रुप द्वारा रैगिंग की गई, धमकाया गया और शारीरिक हमला किया गया। हमने जो सबूत जुटाए हैं  वे एक भयावह तस्वीर पेश करते हैं। उन्होंने कहा कि मिहिर को पीटा गया, वर्बली अब्यूज किया गया और उसके अंतिम दिन भी उसे बुरी तरह से ह्यूमीलिएट किया गया। आरोप है कि उसे जबरन वॉशरूम में ले जाया गया , टॉयलेट सीट चाटने को कहा गया और फ्लश करते समय उसके सिर को टॉयलेट में धकेल दिया गया। क्रूरता के इन कृत्यों ने उसे इस तरह तोड़ दिया कि हम समझ नहीं सकते।

मिहिर की मां के अनुसार मिहिर को स्कूल और स्कूल बस दोनों में दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा था। उसके साथ पढ़ने वाले बच्चे अक्सर उसकी त्वचा के रंग को लेकर उसका मजाक उड़ाते थे, जिससे वह गहरे तनाव में आ जाता था। आरोप है कि कुछ लड़कों ने सोशल मीडिया पर मिहिर की मौत का जश्न भी मनाया। मिहिर की मौत के बाद उसके कुछ दोस्तों ने “जस्टिस फॉर मिहिर” नाम से एक सोशल मीडिया पेज बनाया। उसके माता-पिता के अनुसार, स्कूल प्रशासन ने उन्हें पेज हटाने के लिए मजबूर किया और मामले को दबाने की कोशिश की गई।

पीड़ित परिवार की ओर से मुख्यमंत्री कार्यालय और पुलिस महानिदेशक (DGP) को सबूतों के साथ विस्तृत याचिका सौंपी है। इसके जरिए तत्काल और निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।