नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली पूनम गुप्ता की राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में 12 फरवरी को शादी होने वाली है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस भवन में पहली बार किसी वर-वधू को सात फेरे लेने का सौभाग्य मिलेगा। पूनम केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की असिस्टेंट कमांडेंट हैं और राष्ट्रपति भवन में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) के पद पर तैनात हैं। उनका विवाह जम्मू-कश्मीर में पदस्थ सीआरपीएफ के ही असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से होगा।
इस शादी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। पूनम के माता-पिता भी दिल्ली पहुंच गए हैं। शादी में पूनम के करीबी रिश्तेदारों को ही बुलाया गया है। खास बात यह है कि शादी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित बड़ी राजनीतिक हस्तियां भी आशीर्वाद देने आएंगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पूनम के आचरण और सेवा से बहुत प्रभावित हुई हैं। उनकी शादी के बारे में जानने के बाद, उन्होंने राष्ट्रपति भवन के अंदर मदर टेरेसा क्राउन कॉम्प्लेक्स में समारोह की व्यवस्था की। इस समारोह में चुनिंदा मेहमानों की सूची होगी, जिसमें प्रवेश की अनुमति देने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।