---Advertisement---

गुमला: सरकारी स्कूलों में 24 घंटे डिजिटल कक्षा की मिलेगी सुविधा

On: February 2, 2025 5:25 AM
---Advertisement---

सागर मिश्रा


गुमला: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल से जिले में प्रारंभ हुए “शिक्षा कर भेंट” गतिविधि के तहत शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुविधाओं को उपलब्ध कराने की दिशा में उपायुक्त के दिशा निर्देश पर एक ओर नई पहल की शुरुआत हुई। जिले में सरकारी स्कूलों के विज्ञान के छात्रों के लिए अब 24×7 डिजिटल कक्षाओं की सुविधा उपलब्ध होगी। गुमला जिला प्रशासन और स्टार यूनियन डाई-इची लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के बीच हुए एक महत्वपूर्ण समझौते (MoU) के तहत अब बच्चों को यह सुविधा उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक हर समय पहुंच देना है, ताकि वे अपनी पढ़ाई बिना किसी बाधा के जारी रख सकें।

इस समझौते पर जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) श्री रमन कुमार, डीएमएफटी फेलो अविनाश पाठक, एमएससी रमेश कुमार और पीपीआईए फेलो ऐकांश सोमानी की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। वहीं, स्टार यूनियन डाई-इची लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की ओर से कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं एचआर प्रमुख श्री ज्ञान विलियम, कंपनी सचिव श्री राकेश कुमार, सीएसआर वरिष्ठ प्रबंधक श्री विजय पगारे, और डेप्युटी मैनेजर (झारखंड) श्री बिपिन बिहारी मौजूद रहे।

इस पहल से छात्र अपनी सुविधा के अनुसार पढ़ाई कर सकेंगे,डिजिटल कक्षाओं से उन्हें गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री मिलेगी तथा छात्र विषयों को दोबारा देखकर कठिन अवधारणाओं को बेहतर समझ सकेंगे।

स्टार यूनियन डाई-इची लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत इस परियोजना में सहयोग किया है। इससे न केवल गुमला के छात्रों को लाभ मिलेगा, बल्कि जिले में शिक्षा की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now