---Advertisement---

सोमालिया में ISIS के ठिकानों पर अमेरिका की एयर स्ट्राइक, डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा- हम तुम्हें ढूंढेंगे और मार डालेंगे

On: February 2, 2025 8:15 AM
---Advertisement---

वाशिंगटन: अमेरिका ने सोमालिया में ISIS के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को यह जानकारी दी। अमेरिकी सेना ने इस स्ट्राइक में सोमालिया में गुफाओं में छिपे ISIS के आतंकियों को निशाना बनाया। इस हमले में कई आतंकी मारे गए। इस एयर स्ट्राइक में ISIS को कितना नुकसान पहुंचा है या उसके कितने आतंकियों की मौत हुई है, इसकी पुख्ता जानकारी अभी सामने नहीं आई है। इसी के साथ ट्रंप ने ISIS को खुली धमकी देते हुए कहा कि हम तुम्हें खोजेंगे और मार डालेंगे।

ट्रंप ने यह भी दावा किया कि इस हमले में किसी भी आम नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि अमेरिका लंबे समय से इस आतंकी सरगना को निशाना बना रहा था, लेकिन अब तक उसे मारने में सफलता नहीं मिली थी। ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा कि “पिछली सरकारें इसे रोकने में नाकाम रहीं, लेकिन मैंने यह कर दिखाया।” उन्होंने आतंकियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा, “जो भी अमेरिका पर हमला करेगा, उसे हम खोज निकालेंगे और खत्म कर देंगे।”

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now