---Advertisement---

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा स्थगित होने की आशंका, लाखों स्टू़डेंट होंगे प्रभावित

On: February 3, 2025 9:09 AM
---Advertisement---

रांची: JAC की ओर से आयोजित होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं स्थगित हो सकती हैं। 11 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तारीख आगे बढ़ेगी, इसकी संभावना बढ़ गई है। अभी तक मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी नहीं किया गया है। दरअसल, JAC के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का कार्यकाल 18 जनवरी को समाप्त हो चुका है। सरकार पिछले दिनों में नए अध्यक्ष का चयन नहीं कर पाई है। इस वजह से ही इन परीक्षाओं पर ग्रहण लगने की पूरी संभावना लग रही है। इससे पहले 28 जनवरी को आठवीं और 29-30 जनवरी को नौवीं की होने वाली परीक्षा भी स्थगित करनी पड़ी थी।

राज्य सरकार अगर चार फरवरी को जैक अध्यक्ष की नियुक्ति का भी आदेश जारी भी करती है तो वे पांच फरवरी को योगदान कर सकेंगे। छह फरवरी से पहले एडमिट कार्ड जारी भी नहीं हो सकेगा। मैट्रिक में 4.33 लाख और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 3.50 लाख छात्र-छात्रा शामिल होने वाले हैं। ऐसे 7.83 लाख छात्र-छात्राओं को पांच दिनों में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर दे दिया जाएगा, इसमें संशय है। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को परीक्षा छूटने की संभावना रहेगी। मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ी तो कई तरह की समस्याएं सामने आ सकती हैं। जैक की ओर से पूर्व में ही प्रश्नपत्रों की छपाई और आपूर्ति का निर्देश दिया जा चुका है। परीक्षा की निर्धारित तिथि से पहले वह जिलों में पहुंच भी जाएगा। इसमें परीक्षा की तारीख भी अंकित रहेगी। अगर परीक्षा की तिथि बढ़ती है और बाद में यही प्रश्नपत्र दिए जाते हैं तो इस पर सवाल उठ सकते हैं। अगर समय पर परीक्षा नहीं हुई तो लाखों छात्रों का भविष्य अधर में लटक जाएगा। जाहिर है, JAC बोर्ड के छात्र जो उच्च शिक्षा के लिए बड़े शिक्षण संस्थानों में जाना चाहते हैं, उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now