---Advertisement---

जमशेदपुर: बाइक से स्टंटबाजी कर रहे छात्र ने स्कूल जा रही छात्राओं को मारी टक्कर, 5 छात्राएं गंभीर रूप से घायल, 2 की हालत नाजुक

On: February 5, 2025 2:18 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना के समीप मुख्य सड़क पर बुधवार की सुबह स्टंटबाजी कर रहे एक छात्र की बड़ी करतूत सामने आई है। बाइक से स्टंटबाजी और रैश ड्राइविंग कर रहे छात्र ने स्कूल जा रही 5 छात्राओं को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। भालूबासा आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय की इन छात्राओं को तेज रफ्तार बाइक ने उस वक्त टक्कर मार दी, जब वे सड़क पार कर रही थीं। घायल छात्राओं की पहचान अष्टमी कुमारी, शानू कुमारी, रश्मि कुमारी, सुरभि कुमारी और खुशी कुमारी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, 2 छात्राओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि तीन अन्य छात्राएं खतरे से बाहर हैं।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय की कक्षा-9 का एक छात्र अपने एक स्थानीय साथी के साथ सड़क पर रैश ड्राइविंग और स्टंटबाजी कर का रहा था। इसी क्रम में छात्राओं को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्राएं सड़क पर गिर गईं। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद मौके से एक आरोपी युवक फरार हो गया, जबकि दूसरे आरोपी छात्र को सीतारामडेरा थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now