---Advertisement---

लचरागढ़-जलडेगा मोड पर सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया वाहन चेकिंग अभियान

On: February 6, 2025 2:03 PM
---Advertisement---

सिमडेगा: जिले के कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत लचरागढ़ पंचायत के लचरागढ़ जलडेगा मोड के पास कोलेबिरा थाना प्रभारी श्री शशि शंकर सिंह के नेतृत्व में आज सड़क सुरक्षा को लेकर जबरजस्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बिना हेलमेट पहने, एवं ट्रिपल लोडिंग बैठे मोटरसाइकिल चालकों को रोक कर चेतावनी दिया गया एवं परिवहन अधिनियम के तहत चालान भी काटा गया।

बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चालकों में हड़कंप मच गई। थाना प्रभारी श्री शशि शंकर सिंह ने मोटरसाइकिल चालकों को चेतावनी देते हुए बताया मोटरसाइकिल चलाने से पहले मोटरसाइकिल चालक हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं। साथ में पीछे बैठने वाले भी हेलमेट पहन कर ही मोटरसाइकिल में यात्रा करें। दो व्यक्ति से अधिक वाहन में ना सफर करें। मोटरसाइकिल या किसी प्रकार के वाहन चलाते वक्त नशे पान का सेवन न करें। ना ही वाहन चलाते समय मोबाइल से बातें करें।मोटरसाइकिल या किसी प्रकार की वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन ना चलाएं। विद्यालय या कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम हो उन्हें अभिभावक वाहन ना दें। अगर 18 वर्ष से कम उम्र की छात्र-छात्राएं या नाबालिक बच्चे वाहन चलाते हुए पकड़े जाते हैं। तो मोटर अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई के साथ चालान काटा जाएगा।

कोलेबिरा थाना प्रभारी श्री शशि शंकर सिंह सड़क सुरक्षा नियम का पालन करते हुए वाहन चलाने का निर्देश दिया। बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चलते हुए पकड़े जाने पर  मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान काटा जाएगा। मोटर साइकिल चालक अपने घर से निकले तो हेलमेट पहनकर ही निकले। फोर व्हीलर चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें। नशा पान कर किसी भी वाहन को ना चलाए। अधिक तेज गति से मोटर साइकिल ना चलाए। हमेशा सड़क सुरक्षा नियम का पालन करें।

कोलेबिरा थाना प्रभारी श्री शशि शंकर सिंह ने स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं एवं 18 साल से कम उम्र की बच्चों को वाहन चलाने से सख्त मन की है अगर नाबालिक अवस्था में मोटरसाइकिल चलाते हुए या किसी प्रकार की वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी और चालान भी काटा जाएगा। सड़क सुरक्षा नियम का पालन करें और सुरक्षित रहें।

मौके पर थाना प्रभारी श्री शशि शंकर सिंह, ए एस आई प्रताप चंद्र महतो, लचरागढ़ पुलिस पिकेट एस आई जितेंद्र सिंह, स्थित कोलेबिरा थाना एवं लचरागढ़ पुलिस पिकेट के पुलिस के जवान मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now