सिमडेगा: जिले के कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत लचरागढ़ पंचायत के लचरागढ़ जलडेगा मोड के पास कोलेबिरा थाना प्रभारी श्री शशि शंकर सिंह के नेतृत्व में आज सड़क सुरक्षा को लेकर जबरजस्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बिना हेलमेट पहने, एवं ट्रिपल लोडिंग बैठे मोटरसाइकिल चालकों को रोक कर चेतावनी दिया गया एवं परिवहन अधिनियम के तहत चालान भी काटा गया।
![](https://jharkhandvarta.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20250206-wa00306521487429693198086-1024x768.jpg)
बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चालकों में हड़कंप मच गई। थाना प्रभारी श्री शशि शंकर सिंह ने मोटरसाइकिल चालकों को चेतावनी देते हुए बताया मोटरसाइकिल चलाने से पहले मोटरसाइकिल चालक हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं। साथ में पीछे बैठने वाले भी हेलमेट पहन कर ही मोटरसाइकिल में यात्रा करें। दो व्यक्ति से अधिक वाहन में ना सफर करें। मोटरसाइकिल या किसी प्रकार के वाहन चलाते वक्त नशे पान का सेवन न करें। ना ही वाहन चलाते समय मोबाइल से बातें करें।मोटरसाइकिल या किसी प्रकार की वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन ना चलाएं। विद्यालय या कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम हो उन्हें अभिभावक वाहन ना दें। अगर 18 वर्ष से कम उम्र की छात्र-छात्राएं या नाबालिक बच्चे वाहन चलाते हुए पकड़े जाते हैं। तो मोटर अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई के साथ चालान काटा जाएगा।
![](https://jharkhandvarta.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20250206-wa0031425900778331368570-1024x768.jpg)