---Advertisement---

मखदुमपुर रेलवे फाटक के पास जर्जर सड़क से 50 हजार लोग त्रस्त,सेवा ही लक्ष्य संस्था ने रेल के अधीन सड़कों की मरम्मति की मांग की

On: August 29, 2023 10:15 AM
---Advertisement---

सहायक मंडल अभियंता कार्यालय को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा

जमशेदपुर: परसुडीह एवं स्टेशन रोड की समस्याओं को लेकर रेल प्रशासन के सहायक मंडल अभियंता कार्यालय तीन सूत्री मांग को लेकर सेवा ही लक्ष्य संस्था के माध्यम से मानिक मलिक के नेतृत्व में पहुंचे।

इस दौरान परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मखदमपुर फाटक के समीप रेल क्षेत्र अधीन सड़क की स्थिति काफी जर्जर है। इसका मुद्दा उठाते हुए कहा गया कि बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं।

आए दिन हो रही है दुर्घटनाएं

जिससे आए दिन दुर्घटना घटती रहती है लोगों का आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है (२) करनडीह फाटक के समीप सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है।

गड्ढो के कारण सड़क अक्सर जाम

बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण घंटे जाम रहता है और आए दिन दुर्घटना घटती रहती है (३) स्टेशन संकटा पेट्रोल पंप के समीप से लेकर ओवरब्रिज होते हुए स्टार टॉकीज तक सड़क की स्थिति काफी जर्जर है आए दिन बड़े-बड़े दुर्घटना घटती रहती है।

सहायक मंडल अभियंता ने दिया जल्द कार्रवाई का आश्वासन

इन सभी बिंदुओं को लेकर सहायक मंडल अभियंता से वार्ता की उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द हम लोग कार्रवाई कर बहुत जल्द मरम्मत करने का काम करेंगे।

ये थे मौजूद

इस मौके पर ही मुख्य रूप से उपस्थित थे मानिक मलिक, सुप्रियो दास ,सुमित, नंदन , संजय, नितेश अग्रवाल ,आशीष,आदि।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now