पालकोट (गुमला): पंपापुर इंटर महाविद्यालय, पालकोट में सत्र 2025 का इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु तीनों संकाय कला, वाणिज्य, और विज्ञान के वार्षिक परीक्षा का एडमिट कार्ड आज 08/02/2025 दिन शनिवार को सुबह 10 बजे से महाविद्यालय के कार्यालय में बांटा जा रहा है। सभी परीक्षाथी ससमय आकर अपना प्रवेश पत्र ले लें। चूकीं इस बार 11 फरवरी 2025 से परीक्षा शुरु होगी। सभी अभिभावकों से भी निवेदन है कि अपने बच्चों को या स्वयं आकर एडमिट कार्ड प्राप्त कर लें। इस बात की जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य ने दी। परीक्षा की प्राथमिकता को देखते हुए रविवार को भी एडमिट कार्ड बांटने हेतु कार्यालय सुबह 10 बजे से खुला रहेगा।