---Advertisement---

मिल्कीपुर में बीजेपी की जीत, योगी ने 8 महीने में सपा से लिया अयोध्या की हार का बदला

On: February 8, 2025 9:49 AM
---Advertisement---

Milkipur ByPoll Results: लोकसभा चुनाव में अयोध्या (फैजाबाद) सीट जीतने के महज 8 महीने 4 दिन बाद ही सपा को बड़ा झटका लगा है। मिल्कीपुर में बंपर जीत हासिल कर भाजपा ने अयोध्या लोकसभा में हार का बदला ले लिया है। आज यहां काउंटिंग की शुरुआत से ही बीजेपी के चंद्रभानु पासवान बढ़त बनाए रहे और आखिरकार जीत दर्ज हो गई। समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद को हार का सामना करना पड़ा है। उनके पिता अवधेश प्रसाद के सांसद बनने की वजह से सीट खाली हुई थी। यह सीट भाजपा (BJP) और सपा (SP) के लिए नाक की लड़ाई बन गई थी। उपचुनाव में जीत से भाजपा ने पिछले साल लोकसभा चुनाव में अयोध्या-फैजाबाद सीट पर मिली करारी हार का बदला ले लिया है।

जून में हार के 8 महीने के बाद ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने हार का कलंक धो दिया है। वह खुद यहां मोर्चा संभाला हुए थे। सीएम योगी ने प्रचार का मोर्चा संभाल रखा था। योगी ने खुद मिल्कीपुर में कई जनसभाएं कीं और साथ ही कैबिनेट मंत्रियों और भाजपा संगठन ने डेरा डाल रखा था। योगी ने किसी भी कीमत पर मिल्कीपुर को जीतने का मिशन बनाया और इसका टास्क भी जिम्मेदार नेताओं के कंधों पर डाला। योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में भाजपा के प्रचार की देखरेख के लिए मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अगुवाई में 6 मंत्रियों को लगाया था। वहीं सपा की तरफ से अखिलेश यादव ने संभाल रखा था। सपा की तरफ से डिंपल यादव ने भी प्रचार किया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now