शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने की सारी तैयारियां पूरी: डीसी

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: 11 फरवरी 2025 से 03 मार्च 2025 तक वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा 2025 के तहत आयोजित होने वाली परीक्षा की सम्पूर्ण तैयारी पूर्ण कर ली गई है। उक्त बातों की जानकारी उपायुक्त -सह- जिला दंडाधिकारी शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय द्वारा समाहरणालय के सभाकक्ष में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दी गई।

उपायुक्त श्री जमुआर ने कहा कि प्रथम पाली में वार्षिक माध्यमिक एवं द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी। जिले में 17 प्रखण्ड अंतर्गत कुल 50 परीक्षा केंद्र बनाये गयें हैं, जिसमें वार्षिक माध्यमिक परीक्षा हेतु कुल 47 एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 23 परीक्षा केन्द्र निर्धारित है। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में कुल 22,092 परीक्षार्थियों के शामिल होने की जानकारी दी गई, जबकि वार्षिक इंटरमीडिट परीक्षा के लिए कुल परीक्षार्थियों की संख्या 13,865 बताई गई है। वार्षिक इंटरमीडिट परीक्षा के लिए कला संकाय में कुल 9,034, विज्ञान संकाय में 4,624 एवं वाणिज्य संकाय में 207 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी०सी०टी०भी० कैमरा का अधिष्ठापन कर दिया गया है, जो क्रियाशील है।

साथ ही सभी परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यकतानुरूप वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो उसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर बिजली, पानी एवं शौचालय आदि बुनियादी सुविधाओं की समूचित व्यवस्था की गई है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर ससमय प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पहुँचाने एवं वापस लाने हेतु गश्तीदल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर एक दण्डाधिकारी एवं एक महिला पर्यवेक्षिका के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है, जिससे परीक्षा का आयोजन पारदर्शिता के साथ कदाचारमुक्त एवं भयमुक्त पर्यावरण में सम्पन्न कराया जा सके।

पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय द्वारा उपरोक्त परीक्षाओं की तैयारी को लेकर बताया गया कि परीक्षा को पारदर्शिता के साथ स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने की दिशा में सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराया गया है। जिला एवं पुलिस प्रशासन की तरफ से सारी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। परीक्षा केंद्रों पर पुरुष पुलिस कर्मियों के साथ-साथ महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी के द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत बी०एन०एस०एस० की धारा 163 के तहत् प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सभी परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 100 मीटर की चर्तुदिक दूरी तक निषेधाज्ञा लागू किया गया है। परीक्षा केन्द्र के निर्धारित सीमा में परीक्षार्थी एवं परीक्षा से संबंधित लोगों के अलावे अन्य किसी की उपस्थिति को निषेध किया गया है। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन परीक्षा को कदाचारमुक्त पारदर्शिता के साथ स्वच्छ वातावरण में सफलता पुर्वक सम्पन्न कराने को लेकर कृत संकल्पित है।

प्रेस वार्ता के दौरान जिले के सभी प्रेस मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Video thumbnail
विशुनपुरा प्रखंड में निकला 251 कन्याओं के सामूहिक विवाह के लिए भिक्षाटन यात्रा
03:30
Video thumbnail
सुनिए गढ़वा के विभिन्न विद्यालयों के प्रिंसिपल ने विकास माली के सामूहिक शादी पर क्या कहा
03:16
Video thumbnail
PM किसान योजना में करोड़ों के घोटाले का आरोप
05:56
Video thumbnail
सुनिए गढ़वा शहर की महिलाओं ने विकास माली के सामूहिक शादी पर क्या कहा
02:39
Video thumbnail
दिल्ली: आम आदमी पार्टी का खेल खत्म! दिग्गज केजरीवाल सिसोदिया सत्येंद्र जैन हारे
00:55
Video thumbnail
दिल्ली चुनाव परिणाम रुझानों में आम आदमी पार्टी के साथ हो गया खेला! भाजपा सरकार बनाने की ओर
01:24
Video thumbnail
देखें!परसुडीह बाजार में धड़ल्ले से अवैध लॉटरी का कारोबार विरोध पर की मारपीट,उल्टे केस, दुकानदार बोले
04:50
Video thumbnail
मझिआंव नगर पंचायत में बकाया होल्डिंग टैक्स वाले 15 लोगों का खाता फ्रिज
01:27
Video thumbnail
251 नहीं, अब और भी बेटियों की डोली सजेगी – सामूहिक विवाह की तैयारी अंतिम चरण में
02:05
Video thumbnail
रांची की प्रसिद्ध IVF स्पेशलिस्ट डॉ कृति प्रसाद अब गढ़वा में करेगी लोगों की बेहतर इलाज
02:38
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles