---Advertisement---

बाबा तिलका मांझी जयंती पर हलुदबनी में उन्हें दी गई श्रद्धांजलि, रक्तदान शिविर का आयोजन

On: February 11, 2025 3:23 PM
---Advertisement---

बाबा तिलका मांझी का बलिदान प्रेरणादायक है : मंगल कालिंदी

जमशेदपुर:जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने आज जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत परसुडीह थाना क्षेत्र पूर्व हलुदबनी पंचायत ग्राम तिलकागढ़ स्थित बाबा तिलका मांझी जी की जयंती के अवसर पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया.

वही दूसरी ओर बाबा तिलका मांझी के जयंती पर महा रक्तदान शिविर का आयोजन पूर्वी हलुदबनी पंचायत भवन तिलकागढ़ में किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए और सभी रक्तदाताओं का हौसला अफजाई की.

मौके पर विधायक ने कहा की बाबा तिलका माझी ने अंग्रेजों के खिलाफ अपने अदम्य साहस और संघर्ष से न केवल झारखंड बल्कि सम्पूर्ण भारत को स्वतंत्रता की ओर प्रेरित किया। उनका बलिदान और संघर्ष हमें हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की प्रेरणा देता रहेगा।मौके पर जिला परिषद सदस्य श्रीमती पूर्णिमा मलिक, पुर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, मानिक मल्लिक, मुखिया पानों मुर्मु आदि उपस्थित थे. .

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now