---Advertisement---

सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में पलामू जिले से जुड़े रेलवे के मामले‌ को उठाया

On: February 12, 2025 4:08 PM
---Advertisement---

पलामू: 11 फरवरी 2025 को माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर Unmanned Railway Crossing को बंद कर दिये जाने से जनता को आवागमन में हो रही कठिनाईयों से संबंधित अतिमहत्वपूर्ण मामले को उठाया।

श्री राम ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर Unmanned Railway Crossing को बंद कर दिये जाने से एक ही गांव दो-भागों में विभक्त हो गये है। वहां के निवासियों को आवागमन में अनेकों प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त स्थानों पर RUB/LHS बनाने से जनता को कठिनाईयां से निजात मिल सकेगी। वैसे स्थान निम्नलिखित हैः-


1.डाली-हैदरनगर प्रखण्ड, पलामू जिला।
2.सोनपुरवा-गढ़वा जिला
3.अहिरपुरवा-नगर उंटारी, गढ़वा जिला।
4.कजरात नावाडीह-हुसैनाबाद प्रखण्ड, पलामू जिला
5.बुढ़वापीपर-डालटनगंज सदर, पलामू जिला।
6.बखारी-डालटनगंज सदर, पलामू जिला।
7.कुम्भी-मेराल ब्लॉक, गढ़वा जिला।
8.लहरबंजारी-उंटारी रोड प्रखण्ड, पलामू जिला।
9.बेगमपुरा-मोहम्मदगंज प्रखण्ड, पलामू जिला।
10.सतबहिनी रेलवे स्टेशन एवं मोहम्मदगंज रेलवे स्टेषन के बीच में खंभा संख्या 340/33 के समीप और गेट नं0-58 के पास, उंटारी रोड प्रखण्ड, पलामू जिला।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now