सिमडेगा: सदियों से विराजमान मां बाघचंडी भक्तों के आस्था का केंद्र है कोलेबिरा-मनोहरपुर मुख्य सड़क स्थित मां बाघचंडी मंदिर जहां काफी दूरदराज से झारखंड,बिहार ,छत्तीसगढ़, उड़ीसा, बंगाल से मां के दर्शन के लिए भक्त पहुंचते हैं। मां के दरबार से कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटता सबकी मनोकामना मां बाघचंडी पूर्ण करती हैं।
