---Advertisement---

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइज मनी का हुआ ऐलान, विजेता टीम को मिलेंगे इतने करोड़; रनर-अप टीम भी होगी मालामाल

On: February 14, 2025 11:44 AM
---Advertisement---

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया गया है। 2017 के बाद पहली बार होने जा रहे इस टूर्नामेंट की प्राइज मनी में पिछली बार की तुलना में 53 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। इस बार के टूर्नामेंट में कुल प्राइज मनी 6.9 मिलियन डॉलर (लगभग 60 करोड़ रुपये) रखी गई है। चैंपियन बनने वाली टीम को 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपये) की राशि मिलेगी। उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन डॉलर (लगभग 10 करोड़ रुपये) मिलने वाले हैं। सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमें भी बड़ी राशि लेकर घर जाएंगी। जो टीमें सेमीफाइनल हारेंगी उन्हें 560,000 डॉलर (लगभग पांच करोड़ रुपये) की राशि मिलने वाली है। इस तरह टूर्नामेंट के टॉप-4 तक का सफर तय करने वाली टीमें अच्छी रकम हासिल करेंगी।

ग्रुप स्टेज में हर मैच जीतने पर टीमों को 34,000 डॉलर (लगभग 30 लाख रुपये) मिलने वाले हैं। जो टीमें पांचवें और छठे स्थान पर रहेंगी उन्हें 350,000 डॉलर (लगभग तीन करोड़ चार लाख रुपये) मिलेंगे। सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमें 140,000 डॉलर (लगभग 1.22 करोड़ रुपये) की ईनामी राशि हासिल करेंगी। इसके अलावा हर टीम को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भी एक निश्चित राशि मिलने वाली है। चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने जा रही सभी आठ टीमों को 125,000 डॉलर (लगभग एक करोड़ नौ लाख रुपये) अलग से दिए जाएंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now