---Advertisement---

कोडरमा: वेलेंटाइन डे पर प्रेमी ने किया शादी से इंकार, युवती ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी

On: February 14, 2025 4:12 PM
---Advertisement---

कोडरमा: जिले के सिमरिया गांव में वेलेंटाइन डे के दिन एक दुखद घटना घटी। एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से शादी करने से इनकार कर दिया, जिससे दुखी होकर युवती ने कुएं में कूदकर जान दे दी। यह घटना शुक्रवार को डोमचांच थाना क्षेत्र में हुई।

18 साल की रूबी कुमारी, जो 11वीं कक्षा की छात्रा थी, अपनी नानी के घर रहती थी। उसका गांव के ही सूरज यादव से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पहले उसकी शादी बगोदर (गिरिडीह) में किसी और लड़के से तय हो चुकी थी, लेकिन सूरज ने उस लड़के के परिवार से बात कर उसकी शादी तुड़वा दी। इसके बाद मामला पंचायत तक पहुंचा, जहां सूरज ने खुद रूबी से शादी करने की सहमति दे दी। परिजन भी इस रिश्ते के लिए राजी हो गए, और अप्रैल में शादी की तारीख तय कर दी गई।

रूबी के पिता प्रेमचंद यादव के अनुसार, घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थी। लेकिन वेलेंटाइन डे के दिन सूरज ने फोन पर बात करते हुए अचानक शादी करने से मना कर दिया। यह सुनकर रूबी बेहद दुखी हो गई और कुछ ही देर बाद उसने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है, और परिजन गहरे सदमे में हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now