गढ़वा :- जिला उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर आज निदेशक डीआरडीए, दिनेश प्रसाद सुरीन द्वारा समाहरणालय के सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं समस्याओं के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। आज के जनता दरबार में पेंशन, आवास, जमीन विवाद, शिक्षा, अतिक्रमण समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।
सर्वप्रथम सदर प्रखंड के तिलदाग ग्राम निवासी नंदकिशोर उरांव ने आवेदन पत्र समर्पित करते हुए बताया कि ग्राम तिलदाग में आंगनवाड़ी भवन का निर्माण सन 2012 में हो चुका है। आंगनबाड़ी का निर्माण जिस भूमि पर हुआ है उसके दानकर्ता स्वर्गीय पृथ्वी उरांव, पिता स्वर्गीय फौजदार उरांव थें। परंतु उनके स्वर्गवास हो जाने के उपरांत उनके दो पुत्र विनोद उरांव एवं सतन उरांव के द्वारा उक्त आंगनबाड़ी भवन पर कब्जा कर लिया गया है जिसके चलते पठन-पाठन का कार्य बाधित है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना संबंधित विभाग को भी दी गई है परंतु कोई कार्रवाई नहीं हो सका है। अतः उन्होंने इस पर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। नगर ऊंटरी प्रखंड के ग्राम सरहसताल, बारोडीह एवं पीपरडीह के राशन कार्डधारियों ने सामूहिक तौर पर आवेदन समर्पित करते हुए पीडीएस डीलर पर विगत तीन माह से सभी कार्डधारी को राशन नहीं देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर पर की गई है परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सभी राशन कार्ड धारी अत्यंत गरीब परिवार से संबंध रखते हैं जिसके कारण उनके समक्ष राशन पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। अतः उन्होंने संबंधित डीलर पर उचित कार्रवाई करते हुए सभी को राशन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
नगर उंटारी प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरादाग कला के आठवीं कक्षा की छात्र छात्राओं ने आवेदन पत्र समर्पित करते हुए बताया कि गढ़वा जिला अंतर्गत ऐसे सभी विद्यालयों का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है परंतु अभी तक उक्त विद्यालय के आठवीं कक्षा का रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया है जिसके कारण आठवीं कक्षा के सभी छात्र छात्राएं आठवीं के बाद की कक्षा में नामांकन करने से वंचित हो रही हैं। अतः उन्होंने उक्त विद्यालय के आठवीं कक्षा का रिजल्ट शीघ्र प्रकाशित कराने का अनुरोध किया है ताकि वे आगे की पढ़ाई कर सकें। इस संबंध में जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा अग्रेतर कार्रवाई कर दिए जाने की बात कही गई तथा 15 दिनों के अंदर रिजल्ट प्रकाशित हो जाने की संभावना बताई गई है। इस प्रकार बारी-बारी से लोगों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों का समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु को निर्देशित किया गया। उक्त जनता दरबार के दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) विकास कुमार भी उपस्थित थें।
सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है।
जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।