---Advertisement---

बाबा नगरी में अपराधियों का दुस्साहस तफ्तीश करने गए पुलिस जवान पर जानलेवा हमला!

On: February 15, 2025 11:12 AM
---Advertisement---

देवघर: झारखंड के बाबा नगरी देवघर में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि पुलिस जवान पर भी जानलेवा हमला करने से घबराते नहीं हैं और उनके हथियार छीनने की भी कोशिश की गई है।घटना देवघर के नगर थाना क्षेत्र के क्लब रोड के पास हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस का जवान क्लब ग्राउंड के पास चोरी और छिनतई से जुड़े एक मामले की छानबीन करने गया था। वहां पहले से दो लोगों में किसी बात को लेकर हो-हुज्जत हो रहा था। जवान ने झगड़ा कर रहे दोनों लोगों को समझाने की कोशिश की। इसी दौरान एक शख्स मिथिलेश तुरी जवान से ही भिड़ गया। उसने जवान पर हमला कर दिया और उसका हथियार छीनने की कोशिश की। जवान ने किसी तरह मिथिलेश तुरी को धक्का दिया और अपने सहयोगियों को फोन कर मामले की जानकारी दी। पुलिसकर्मियों को आता देख आरोपी कमलेश तुरी स्पॉट से भाग निकला। वहीं, पुलिस वालों ने जख्मी जवान को अस्पताल में भर्ती कराया। संदेही गुनहगार मिथिलेश तुरी की दबोचने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now