गारू: मुख्यमंत्री नल जल योजना में भारी अनियमितता, अधूरा कार्य बना भ्रष्टाचार का शिकार

On: February 15, 2025 4:10 PM

---Advertisement---
निरंजन प्रसाद
लातेहार (गारु): लातेहार जिले के गारु प्रखंड के बारेसाँड़ में मुख्यमंत्री नल जल योजना के निर्माण कार्य में अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही से भारी अनियमितताएं उजागर हुई हैं। ठेकेदारों की उदासीनता के कारण योजना अधूरी पड़ी है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आदिम जनजाति परिवारों को नहीं मिला पानी
बारेसाँड़ के लालमटिया टोला में वार्ड नंबर 03 के वार्ड सदस्य सोनिया देवी के घर के पास जल मीनार स्थापित किया गया था, लेकिन पाइपलाइन अधूरी बिछाई गई। इसके कारण चार आदिम जनजाति परिवारों – मनोज ब्रिजिया, सिमोन ब्रिजिया, प्रदीप ब्रिजिया, नीरोज ब्रिजिया, धुमा ब्रिजिया – के घर तक पानी नहीं पहुंच पाया है। कार्य अधूरा छोड़ दिए जाने के कारण पाइपलाइन आधे रास्ते में ही बंद कर दी गई, जबकि योजना के तहत हर घर तक पानी पहुंचाना अनिवार्य है।
घटिया पाइपलाइन से पानी बर्बाद, सड़क पर बढ़ा खतरा
ग्रामीणों के अनुसार, ग्राम लालमटिया में अत्यंत घटिया गुणवत्ता के पाइप लगाए गए हैं, जिससे पाइप जगह-जगह से लीक हो रहा है और प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। सड़क किनारे पानी बहने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
ग्रामीणों की मांग – कार्य पूरा कराए प्रशासनग्रामवासियों राजेंद्र प्रसाद, ऋषिकेश सिंह, मनोज ब्रिजिया, नीरोज ब्रिजिया, प्रदीप ब्रिजिया समेत अन्य लोगों ने जिला उपायुक्त, लातेहार से गुहार लगाई है कि खराब पाइपों को बदलकर अच्छी गुणवत्ता वाली पाइपलाइन बिछाई जाए और हर घर तक जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए।
ग्रामवासियों राजेंद्र प्रसाद, ऋषिकेश सिंह, मनोज ब्रिजिया, नीरोज ब्रिजिया, प्रदीप ब्रिजिया समेत अन्य लोगों ने जिला उपायुक्त, लातेहार से गुहार लगाई है कि खराब पाइपों को बदलकर अच्छी गुणवत्ता वाली पाइपलाइन बिछाई जाए और हर घर तक जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए।