---Advertisement---

जवाहर नगर रोड नंबर 10 बी संत कुटिया गुरुद्वारा के पास चार दिनों से जलापूर्ति ठप, 50 घरों के लोगों में हाहाकार

On: August 30, 2023 2:54 PM
---Advertisement---

लापरवाही की हर सीमा पार कर गया है पेयजल स्वच्छता विभाग – विकास सिंह

जमशेदपुर: मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 10 B संत कुटिया गुरुद्वारा के बगल विगत चार दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है।जिसके का कारण लगभग पचास घरों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है ।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मंगलवार को भाजपा नेता विकास सिंह को दिया मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास को महिलाओं ने बताया कि सबसे अधिक परेशानी बगल में स्थित गुरुद्वारा जाने में हो रही है लोग सुबह सवेरे पानी के अभाव में स्नान नहीं कर पा रहे हैं जिससे वे गुरुद्वारा में पूजा करने नहीं जा पा रहे हैं ।

अगल-बगल में पानी का दूसरा विकल्प नहीं रह पाने के कारण पानी की समस्या विकराल हो गई है लोगों को पानी खरीद कर अपना दिनचर्या पूरा करना पड़ रहा है ज्वाहर नगर 10 B में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मौके से ही पेयजल स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता पंडित महतो को दूरभाष के माध्यम से जानकारी देने का प्रयास किया लेकिन अनेकों बार फोन करने पर पंडित महतो ने फोन नहीं उठाया विभाग के अधिकारी ने जब फोन नहीं उठाया तो विकास सिंह ने संबंधित संवेदक को फोन कर मामले की जानकारी दिया संवेदक ने बताया कि इंटक वेल में समस्या हो जाने के कारण पानी की सप्लाई में दिक्कत हो गई है जल्द इसका समाधान कर लिया जाएगा । विकास सिंह ने कहा कि पेयजल स्वच्छता विभाग लापरवाही बरतने एक मिसाल कायम कर दिया है समस्या उत्पन्न होने का इंतजार विभाग करता है और जब समस्या उत्पन्न हो जाती है तो उसके समाधान करने में दो-चार दिन लग जाते हैं और लोगों के पानी की समस्या हो जाती है । विकास सिंह ने नगर निगम के पदाधिकारी को टैंकर से जलापूर्ति करवाने की बात कही।

मौके पर मुख्य रूप से विकास सिंह, सर्वजीत सिंह, संदीप शर्मा,सुखबीर कौर , स्वर्ण कौर, मंजीत कौर, सविंदर कौर, मनीषा खंडेलवाल, निशा गांगुली, मुख्य रूप से उपस्थित थी ।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now