एजेंसी: सोमवार की सुबह तकरीबन 5 बजकर 36 मिनट पर जब अधिकांश लोग नींद में थे। किसी भी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद लोग अचानक जाग गए और घरों से बाहर भागे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहीं खबर यह भी है कि गाजियाबाद नोएडा हरियाणा के गुरुग्राम उड़ीसा के पुरी सिक्किम और बिहार के सिवान में भी भूकंप के झटके लगे हैं। बिहार में भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। भूकंप के झटके से बिहार के सिवान के लोग भी दहशत में आ गए।
https://x.com/NCS_Earthquake/status/1891320946038095999?t=Djhz15HoVuhu8Pb8_QRJ4w&s=19
भूकंप की तीव्रता लगभग रिक्टर स्केल पर चार बताई जा रही है। दिल्ली-NCR के बाद बिहार में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 रही. सिवान इसका केंद्र रहा. 8.02 बजे भूकंप आया. इससे ढाई घंटे पहले दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे.
इसकी भी तीव्रता 4.0 ही थी लेकिन झटका बहुत तेज था. सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि दिल्लीवासियों को सुबह-सुबह हिला डाला.
दिल्ली-एनसीआर में 4.0 तीव्रता वाले भूकंप की वजह से बेड, खिड़कियां और घर की कई चीजें हिलने लगीं. नई दिल्ली में जमीन से पांच किलोमीटर नीचे भूकंप का सेंटर था. गुरुग्राम-फरीदाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, खास बात ये रही है कि इस भूकंप से किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ.
पीएम मोदी की अपील
भूकंप के बाद पीएम मोदी ने सभी से शांत, सुरक्षित और सतर्क रहने की अपील की.