गढ़वा: सांसद वीडी राम की अध्यक्षता में दिशा की बैठक संपन्न, विभागवार योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: समाहरणालय के सभागार में विष्णु दयाल राम, माननीय सांसद, पलामू लोक सभा क्षेत्र की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त शेखर जमुआर ने माननीय सांसद, माननीय विधायक प्रतिनिधियों समेत बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया।

बैठक में निदेशक डीआरडीए रवीश राज सिंह द्वारा एक-एक कर पिछले दिशा के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन प्रतिवेदन की जानकारी समिति के समक्ष रखा गया।

बैठक में माननीय सांसद द्वारा मुख्य रूप से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अनापत्ति प्रमाण पत्र से संबंधित मामले, 15वें वित्त के तहत योजना, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, वन विभाग से जुड़े मामले, भू अर्जन, मुआवजा भुगतान, विद्युत आपूर्ति, शिक्षा विभाग से जुड़े मामले, कल्याण विभाग अंतर्गत मामले, आपूर्ति विभाग अंतर्गत राशन वितरण, धान अधिप्राप्ति, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित मामलें, श्रम विभाग, लघु सिंचाई, जलपथ, अनुसंधान, जलछाजन, कदवन बांध प्रमंडल, नगर परिषद, नगर पंचायत, खनन, उद्योग विभाग समेत अन्य मामलों पर विस्तार पूर्वक समीक्षा कर पूर्व में दिए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली गई एवं समीक्षा के उपरांत संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

सर्वप्रथम पथ निर्माण विभाग एवं ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के तहत संचालित सड़क निर्माण, पुल पुलिया निर्माण आदि की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के विकास के मद्देनजर 05 पथ एवं पथांश भाग में 11 पुल के निर्माण समेत अन्य योजनाओं के संबंध मे जानकारी प्राप्त की गई तथा जिले में संचालित सड़क निर्माण एवं पुल पुलिया निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जल पथ प्रमंडल के तहत कार्यान्वित सोन-कनहर पाईप लाईन जलापूर्ति योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। बैठक में उपस्थित जलपथ प्रमण्डल, गढ़वा के प्राक्कलन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्त्तमान समय तक 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ है, शेष कार्य प्रगति पर है।

माननीय सांसद-सह-अध्यक्ष श्री राम द्वारा सोन-कनहर पाईप लाईन जलापूर्ति योजना का कार्य प्राक्कलन की विशिष्टियों के अनुसार निर्धारित समयानुसार पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। योजना के कार्य की समीक्षा करते हुए सांसद द्वारा कार्य में गति प्रदान करने हेतु कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों में पेयजल के समुचित व्यवस्था कराने आदि महत्वपूर्ण बिन्दु के संबंध में भी चर्चा की गई तथा विभाग के तय मानकों के आधार पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंड प्रमुखों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पाइप जलापूर्ति योजना के प्रारंभ नहीं होने, खराब चापानलों एवं जलमिनारों को दुरुस्त नहीं करने एवं पाइपलाइन बिछाने के दौरान सड़क को क्षतिग्रस्त होने आदि की शिकायत की गई। बैठक में पेयजल विभाग को सड़क किनारे पेयजल पाइपलाइन ले जाने के क्रम में सड़क की खुदाई करने के पश्चात उसे छोड़ देने की प्राप्त शिकायत पर मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यपालक अभियंता को पाइपलाइन बिछाने के पश्चात मिट्टी का भराव अच्छे से कराने एवं सड़क की मरम्मत करने का निर्देश दिया गया, जिससे सड़क को नुकसान न पहुंचे एवं लोगों का आवागमन में समस्या ना हो। साथ ही सड़क की खुदाई से पूर्व संबंधित सड़क के विभाग से एनओसी की प्रक्रिया का पालन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही माननीय सांसद-सह-अध्यक्ष द्वारा गढ़वा जिला अन्तर्गत सभी पेयजलापूर्ति योजनाओं को प्राक्कलन के विशिष्टियों के अनुरूप निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत पूर्ण कराते हुए, सभी प्रखण्डों एवं शहरी क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति आरम्भ करने संबंधी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

जिले में शिक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए बैठक में माननीय सांसद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से कस्तूरबा आवासीय विद्यालय समेत अन्य विद्यालयों में हो रहे पठन-पाठन, उनमें पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था एवं उन्हें दी जाने वाली भोजन, पठन-पाठन, बैठने की समुचित व्यवस्था आदि की जानकारी लिया। उन्होंने कस्तूरबा आवासीय विद्यालय समेत अन्य सभी विद्यालयों में पेयजल एवं शौचालय की सुविधा सुनिश्चित कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही सभी स्कूलों में सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाओं से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अब तक 422448 आयुष्मान कार्ड का निर्माण कराया गया है। उक्त उपलब्धि प्राप्त करने पर माननीय सांसद द्वारा इस कार्य की प्रशंसा की गई। बैठक के दौरान जानकारी देते हुए सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि गढ़वा जिला में वर्त्तमान समय मे सदर अस्पताल गढ़वा एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत् ईलाज की सुविधा दी जा रही है। वर्तमान समय तक जिले के मात्र 02 प्राईवेट अस्पताल क्रमशः 1. परमेश्वरी मेडिकल सेन्टर, गढ़वा एवं 2. नई रोशनी, मेराल में उक्त योजना के तहत इलाज की सुविधा दी जा रही है। इस पर सांसद द्वारा कार्य की सराहना की गई। साथ ही अधिक से अधिक निजी अस्पतालों को आयुष्मान का लाभ देने के संबंध में पंजीकृत करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी योग्य व्यक्तियों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाते हुए लाभान्वित करने, सभी को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने, सभी अस्पतालों में समुचित मात्रा में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश गया।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा करते हुए जिले में अब तक पंजीकृत किए गए लाभुकों की जानकारी ली गई। सांसद द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने को कहा गया, जिससे लाभुकों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत मिलने वाले लाभ की जानकारी हो सके। पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान पंचायती राज विभाग को प्रत्येक माह मुखिया की अध्यक्षता में पंचायत स्तर पर हीं बैठक करने के लिए निर्देशित करने को कहा गया, जिससे पंचायत स्तर की समस्या को उक्त बैठक में रखकर उसका समाधान कराया जा सके।

बैठक में माननीय विधायक 80 गढ़वा विधानसभा क्षेत्र सत्येंद्र नाथ तिवारी एवं 77 विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र नरेश सिंह तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने कई आवश्यक मुद्दे उठाए एवं कई सुझाव भी दिए। सांसद द्वारा जिले में धान अधिप्राप्ति केंद्र की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक धान की प्राप्ति अधिप्राप्ति केंद्र से ही करने की बात कही, जिससे जिले के किसानों को धान की बिक्री में किसी भी प्रकार की समस्या न हो एवं बिचौलियों के चक्कर में पड़कर औने-पौने दाम पर धान की बिक्री न कर सकें।

बैठक में उपस्थित विभिन्न पंचायत समिति अध्यक्ष द्वारा भी सदन में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, आपूर्ति, सड़क निर्माण, मनरेगा, बालू उठाव आदि कई मुद्दे उठाए गए, जिसे गंभीरता से ध्यान में रखते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया। माननीय सांसद-सह-अध्यक्ष द्वारा कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमण्डल, गढ़वा से जिला अन्तर्गत विद्युतीकरण के लिए छुटे हुए सभी ग्राम एवं टोलों में विद्युतीकरण एवं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर पोल एवं तार को बदलने, कृषि कार्य हेतु अलग फीडर की व्यवस्था करने एवं अस्पतालों में विद्युत व्यवस्था से संबंधी जानकारी प्राप्त की गई एवं समुचित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमण्डल, गढ़वा द्वारा बताया गया कि गढ़वा जिलान्तर्गत विद्युतीकरण के लिए छुटे हुए सभी ग्राम एवं टोलों की सूची विद्युतीकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर पोल एवं तार को बदलने का कार्य RDSS Scheme के तहत किया जा रहा है एवं छूटे हुए ग्रामों/टोलों में विद्युतीकरण हेतु मुख्यमंत्री उज्जवल झारखण्ड योजना के तहत सर्वे का कार्य जारी है। माह जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह से विद्युतीकरण का कार्य शुरू होने की संभावना है। माननीय सांसद-सह-अध्यक्ष द्वारा कल्याण विभाग से संचालित अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम योजना की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। मौके पर उपस्थित जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम- 1989 के अन्तर्गत में जिले के विभिन्न 20 प्रखंड अंतर्गत कुल 74 मामले प्राप्त हुए जिन पर अनुसंधान उपरांत पीड़ितों को सहायता अनुदान की राशि भुगतान करने का निर्णय लिया गया। मौके पर उपस्थित जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश द्वारा बताया गया कि पीड़ितों को सहायता अनुदान राशि भुगतान हेतु कुल लगभग 32 लाख रूपये की आवश्यकता है परंतु वर्तमान में कुल लगभग 16 लाख रुपए उपलब्ध है जिनमें स्वीकृति प्राप्त सभी पीड़ितों को स्वीकृत अनुदान राशि देने का निर्णय लिया गया है।

बैठक के दौरान आपूर्ति विभाग के तहत राशन वितरण की समीक्षा के दौरान कुछ राशन डीलर द्वारा उचित मात्रा में राशन वितरण नही करने के शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। माननीय सांसद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर जिले में हुए आवास निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। ट्रक के दौरान संबंधित पदाधिकारी द्वारा आवास निर्माण का कार्य लक्ष्य के करीब बताया गया। साथ ही कुछ आवास निर्माणाधीन है या किसी कारणवश लंबित है, जिस पर विचार करते हुए बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र में लंबित आवासों को जल्द पूर्ण करने हेतु लाभुकों को प्रोत्साहित करने को कहा गया। जिससे लंबित आवासों को भी पूर्ण कर शत प्रतिशत लाभुकों को आवास का लाभ मुहैया कराया जा सके। सामाजिक सुरक्षा के तहत चलाया जा रहा है सर्वजन पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तहत भुगतान के संबंध में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा से जानकारी प्राप्त की गई एवं लाभुकों को पेंशन एवं सम्मान राशि भुगतान करने की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं एवं विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। कुछ मामलों में पूर्व में दिए निर्देशों का अनुपालन नहीं करने को लेकर सांसद द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार ससमय कार्य करने एवं दिए जाने वाले निर्देश का अक्षरशः अनुपालन करने को कहा गया, जिससे सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जा सके एवं अधिक से अधिक लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाया जा सके। बैठक के अंत में उन्होंने कहा कि हमें सकारात्मक सोच रखते हुए जनहित में कार्य करने की आवश्यकता है, जिससे हम लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ एवं क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कराने में महत्वपूर्ण योगदान दे सके। माननीय सांसद की अनुमति से बैठक की कार्रवाई समाप्ति की घोषणा की गई एवं आगे की आयोजित किए जाने वाले दिशा की बैठक को निर्गत दिशा निर्देशों के अनुरूप करने को कहा गया।

उक्त बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, अनुमंडल पदाधिकारी रंका, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर, वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी, वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी, माननीय विधायक प्रतिनिधि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र, सभी प्रखंड प्रमुख, समिति के अन्य सदस्य समेत विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।

Video thumbnail
विश्व हिंदू परिषद ने रातू रोड, राम जानकी मंदिर में धूमधाम मनाया शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव
02:29
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट का भव्य उद्घाटन लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस #jharkhandnews
13:12
Video thumbnail
सूंडी समाज ने प्रसाद साहू के हत्यारों को गिरफ्तार करने पुलिस दिया आवेदन || jharkhand varta ||
01:45
Video thumbnail
विकास माली का अद्भुत कार्य: 351 बेटियों की शादी, सिक्कों से हुआ सम्मान!
07:05
Video thumbnail
गढ़वा में समाज सेवा की नई पहचान, विकास माली का बड़ा योगदान!
02:30
Video thumbnail
सीरियल धमाकों से दहला इजरायल, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने..!
01:16
Video thumbnail
10वीं बोर्ड पेपर लीक पर गरजे पूर्व विधायक भानु, सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर CM हेमंत पर बोला हमला!
01:35
Video thumbnail
दो बार MLA मंगल कालिंदी,लेकिन सड़क जर्जर,सड़क पर नाले का गंदा पानी,रेल क्रॉसिंग पर जाम,लोग परेशान
01:47
Video thumbnail
सावधान मौसम ने ली अंगड़ाई दिन में हुई रात और शुरू हुई बारिश
01:09
Video thumbnail
गढ़वा में बसा वैवाहिक महासंगम: 351 कन्याओं का ऐतिहासिक सामूहिक विवाह!
03:33
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles