ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी गुटखा पर प्रतिबंध लगाकर अपनी झूठी उपलब्धि दिखाने में लगे हुए हैं। इसका छोटे व्यवसायी पर गहरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री का स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। उस पर स्वास्थ्य मंत्री हमेशा मौन रहते हैं लेकिन झूठी उपलब्धि गिनाने के लिए गुटखा बेचने पर प्रतिबंध लगा कर जनता को भ्रमित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार शराब बेचकर झारखंड के युवाओं को शराबी बना रही है इससे झारखंड का भविष्य बर्बाद हो रहा है अनेकों घर में शराब के कारण घर परिवार पर असर पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री गुटखा बेचने पर प्रतिबंध लगाकर झूठी वाहवाही लूटने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार स्थानीय युवाओं को रोजगार देने में विफल साबित हो रही है तो दुसरी तरफ छोटे छोटे स्तर पर गुटखा बेचने वाले का रोजगार छीन रही है।

उन्होंने कहा कि गढ़वा में स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत बद से बद्तर स्थिति में पहुंच चुका है इस पर स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आखिर स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक करने में क्यों नहीं है। जनता त्राहिमाम कर रही है। गांव-गांव से मरीज गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में अच्छा इलाज के लिए आते हैं लेकिन सदर अस्पताल में पदाधिकारी से लेकर डाक्टर तक की मनमानी जग जाहिर है लेकिन इस पर विभागीय मंत्री इरफान अंसारी बेचारे मौनी बाबा बन गए हैं। विधायक प्रतिनिधि डॉ लाल मोहन ने कहा कि गुटखा बेचने मामले में सरकार धर पकड़ अभियान चलाएगी और व्यवसायी को परेशान करेगी। हेमंत सरकार मंईया सम्मान योजना के लिए राशि उगाही करने के लिए तरह तरह से जनता एवं व्यवसायी को परेशान कर रही है।

मौके पर मुख्य रूप से भाजपा नेता मनोज जायसवाल रुपु महतो बीरेंद्र चौधरी सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।